विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को राजनगर ब्लॉक परिसर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधारोपण किया गया. ब्लॉक परिसर में बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी डांगुर कोड़ा एवं सीएचसी परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम एवं सभी एएनएम, जीएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों में पौधारोपण किया.
विज्ञापन
मौके पर सभी ने पौधों की रक्षा का संकल्प लिया. इस अवसर पर बीडीओ डांगुर कोड़ा ने कहा वृक्ष है तो जीवन है, वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं. डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम ने कहा कि कोरोनाकाल में समय सब को पेड़ पौधों का महत्व और अधिक गहराई से पता चला.
लोग ऑक्सीजन के लिए तड़पे, ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर लोगों का जीवन बचाया गया. आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा मिले इसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने की जरूरत है.
विज्ञापन