राजनगर: राजनगर ब्लॉक मैदान में सोमवार को भाजपा का सरायकेला विधानसभा स्तरीय संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी उपस्थित थे. मंच से संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से तीसरी बार नरेंद्र मोदी को केंद्र में प्रधानमंत्री बने का संकल्प लेने की अपील की.
बाबूलाल मरांडी ने मोदी सरकार द्वारा पिछले साढे़ नौ साल में किए गए कामकाज को गिनाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने गरीबों, आदिवासियों और महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. शौचालय, जनधन खाता, उज्ज्वला योजना से देश की महिलाओं का सम्मान बढ़ा है. देश में प्रथम आदिवासी संथाल समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को मोदी सरकार ने देश की सर्वोच्च पद पर बैठाया. विशेष सत्र बुलाकर लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने का कानून बनाया. कांग्रेस सहित विपक्षी दल नरेंद्र मोदी को 2024 में रोकना चाहती है, लेकिन मोदी के साथ गरीबों का आशीर्वाद.
वहीं राज्य की हेमंत सरकार पर भी बाबूलाल बरसे कहा कि राज्य में हेमंत सरकार बालू पत्थर के लुटेरे को बचाने का काम कर रही है. राज्य में साइकिल से बालू ढोने वालों को भी पुलिस नहीं बख्श रही है. यहां गरीबों का राशन पर डाका मारा जा रहा है. यहां अपराधी बेखौफ हैं और व्यापारियों को सुरक्षा देने में नाकाम है. कई व्यापारियों की हत्याएं हो रही है, लेकिन सरकार ना जांच कर करती है और ना ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजती है. राज्य में भाजपा के सरकार आएगी तो सभी अपराधी जेल में होंगे.
Reporter for Industrial Area Adityapur