राजनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब में एक कार्यक्रम में जाने के दौरान पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक और उनकी हत्या की साजिश के खिलाफ राजनगर भाजपा प्रखंड कमेटी के मंडल अध्यक्ष खिरोद महतो की अध्यक्षता में हेंसल बाजार में मशाल जुलूस निकाला गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरायकेला विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सह अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली भी उपस्थित हुए. उनके नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर पंजाब सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया. वहीं गणेश महाली ने कहा, कि यह दुर्भाग्य है, कि जब पंजाब की कांग्रेस सरकार भली-भांति जानती थी, कि देश के प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है. इसके बावजूद उनके कार्यक्रम को बाधित करने का एक षड्यंत्र रचा गया, और उनकी सुरक्षा में चूक की गई. जिसका भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करती है. वहीं मशाल जुलूस में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा, जिला मंत्री कुबेरकांत षाड़ंगी, उज्जवल मोदक, गंगाधर महतो, पवित्र महाकुड़, पंचू सोरेन, अमरनाथ गोप, कार्तिक महाकुड़, अजीत मंडल, दुलाल आचार्य ,भरत महाकुड़, जामिनी महाकुड़, मंगल करवा,चंदन कहार, असीम महतो आदि उपस्थित थे.

