राजनगर (Pitambar Soy) छात्र -छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं युवाओं को रोजगारोन्मुख बनाने के उद्देश्य से भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सरदार के प्रयास से इंडो डैनिश टूल रूम के सहयोग से राजनगर सिद्धो कान्हु चौक पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जहां युवाओं को तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई. इस अवसर पर उपस्थित इंडो डैनिश टूल रूम के इंजीनयिर ज्योति रजक ने छात्रों को आईडीटीआर में चलाए जाने वाले कोर्स डिप्लोमा, आईटीआई के अतिरिक्त अन्य एनएसक्यूएफ कोर्स के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि आईडीटीआर में एससी एवं एसटी के छात्र-छात्राओं को सभी प्रकार के प्रशिक्षण निःशुल्क दिए जाते हैं. संजय सरदार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को फार्म अप्लाई करने से लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करने तक यथा संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव के कारण इस वर्ग के लोग सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने पंचायत वार छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है, ताकि बच्चे इन योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलंबी बन सकें और समाज के विकास में अपनी भागीदारी निभा सकें। इस अवसर पर आईडीटीआर के प्लेसमेंट एसोसिएट पंकज कुमार के अतिरिक्त भाजपा नेता हरे कृष्णा प्रधान,प्रखंड अध्यक्ष नारायण महतो,सोमनाथ माझी,बीजू बास्के समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.