राजनगर (Pitambar Soy) आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत गुरुवार को कृष्णापुर में लाभुक सनत दास के बाड़ी में 112 पौधे रोपे गए. फिलहाल सांकेतिक तौर पर कुछ आम के पौधे रोपे गए हैं. जिसमें 56 आम के पौधे और 56 मिश्रित पौधे रोपे जाएंगे.
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा, बीस सूत्री अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि धार्मा मुर्मू, करमु पान, मनरेगा बीपीओ मनोज तियु, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, मुखिया राजो टुडू, जेई मनोज गुप्ता, रोजगार सेवक सुनीता महतो, वार्ड सदस्य दीनबंधु महतो, सुबोल महतो, ब्रजेश कुण्टिया, लाभुक सनत दास आदि ने अपने हाथों एक एक पौधे रोपे.
देखें video
इस मौके पर बीडीओ डांगुर कोड़ा ने कहा कि आज दिनों दिन पर्यावरण प्रदूषित होती जा रही है. मैं समस्त देशवासियों से अपील करता हूं कि अपने आंगन में, बाड़ी में या खाली पड़े भूमि पर पौधा अवश्य लगाएं और प्रत्येक साल कम से कम पन्द्रह बीस पौधे जरूर लगाने की कोशिश करें.
बाईट
विज्ञापन
डांगुर कोड़ा (बीडीओ- राजनगर)
वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू ने कहा कि मनुष्य पेड़ पौधे के महत्व को समझें और अधिक से अधिक पौधे लगाएं. साथ ही पौधे को पेड़ बनने तक इसकी देखभाल भी करें, तभी पेड़ बचेगा. हम देहात में रहने वाले लोग हैं, यहां शुद्ध हवा मिलती है. पेड़ पौधे हमें शुध्द हवा देने के साथ साथ औषधि, फल, फूल आदि प्रदान करते हैं. उन्होंने कहा कि पेड़ बिन मांगे हमें बहुत कुछ देती है. इनके बिना जीवन की कल्पना करना सम्भव नहीं है.
बाईट
धर्मा मुर्मू (प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष- राजनगर)
वहीं जेई मनोज गुप्ता ने बताया कि बगान के अंदर मनरेगा से 6 जलकुंड एवं एक नाडेप बनाया जाएगा. ताकि पौधों की सिंचाई हो सके. इस दौरान जोंजे टुडू, स्वरूप दास समेत ग्रामीण उपस्थित थे
विज्ञापन