राजनगर/ Pitambar Soy : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजनगर के चालियामा स्थित शिव मंदिर एवं कुजू बजरंगबली मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा अर्चना किया गया. चालियामा शिव में राम भक्त व समाजसेवी हेमंत सिंहदेव एवं पूर्व उपप्रमुख विनय सिंहदेव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में रामभक्तों ने पूजा अर्चना की. दोनों समाजसेवियों ने सभी रामभक्तों के बीच भगवा गमछा व श्रीराम जी का भगवा झंडा वितरण किया गया. इसके बाद बाइक रैली की शक्ल में कुजू स्थित बजरंगबली मंदिर में परिसर पहुंचे. जहां हिमांशु प्रधान, विवेक प्रधान व राजू गिरि के नेतृत्व में जुटे सैकड़ों रामभक्त जुटे थे.
यहाँ से संयुक्त रूप से करीब पांच सौ की संख्या में रामभक्त मोटरसाइकिल रैली निकालते हुए करीब 15 किमी दूर राजनगर दुर्गा मैदान स्थित शिव मंदिर पहुंचे. यहाँ से रैली पुनः वापस कुजू लौटी. लौटने के दौरान रामभक्तों ने मुरुमडीह बजरंगबली मंदिर, कशिदा डैम स्थित शिवमंदिर, तेलाई, पोटका, ईचा, सोसो, रेंगाड़बेड़ा स्थित मंदिरों में मत्था टेका और वापस चालियामा कुजू में रैली समाप्त की. इस दौरान समाज सेवी हेमंत सिंहदेव ने कहा कि पांच सौ वर्षों की लम्बी संघर्ष और कुर्बानियों के बाद यह अवसर आया है. हम सौभाग्यशाली है कि हम इसके गवाह बन रहे हैं.
वहीं विनय सिंहदेव ने कहा राम मंदिर हिन्दू सनातन समाज के लिए बहुत बड़ी आस्था का केंद्र है. जो पांच शताब्दी के बाद आज साकार हुआ. वहीं ज़ब सोमवार को अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो हिन्दू समाज में उत्सव का माहौल चरम पर दिखा. राजनगर प्रखंड क्षेत्र में चारों ओर जय श्री राम के उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. क्षेत्र के हर मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए. भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया. मंदिरों में दीये जलाए गए. रंगोली बनाकर रामोत्सव मनाया गया.