राजनगर (Pitambar Soy) “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अंतिम शिविर सोमवार को राजनगर प्रखंड के बीजाडीह पंचायत में आयोजित हुआ. शिविर में मुख्य रूप से जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद सदस्य मालती देवगम, प्रखंड प्रमुख ओलिव ग्रेस कुल्लू,.उप प्रमुख सुमना देवी, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, सावन सोय, पीएस मेंबर सोमवारी बारी झापीला मुर्मू एवं मुखिया मोटाय, मेलगंडी उपस्थित थे. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे. जिसमें कुल 1121 आवेदन आए हैं.
जहां 826 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को आच्छादित किया गया. जिसमें सर्वजन पेंशन, कंबल वितरण, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, धोती साड़ी लुंगी योजना, ई श्रम कार्ड, मनरेगा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, आदि योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया.
वही मौके पर डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई ने कहा कि सरकार का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. दोनों ही चरणों में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इससे हजारों लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला. जो भी आवेदन निष्पादित नहीं हुए हैं. उन्हें 30 दिनों के अंदर अवश्य निष्पादित कर दिया जाएगा. इस मौके पर मनरेगा बीपीओ मनोज तियु, ग्राम प्रधान सुगनाथ हेंब्रम सहित पंचायत वासी उपस्थित थे.