राजनगर (Pitambar Soy) थाना क्षेत्र के बड़ा कादल गांव में दंपत्ति ने गांव के ग्रामप्रधान के मकान के दूसरे मंजिल पर फंखे से लटककर अपनी जान दे दी. दोनों ने अंदर से दरवाजा पर कुंडी लगा कर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया. हालांकि ग्रामप्रधान रामकृष्ण महतो जमशेदपुर में काम करते हैं. घर में ग्रामप्रधान की बूढ़ी मां के अलावे कोई नहीं था.
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामप्रधान अपने गांव आये और मुखिया के माध्यम से पुलिस को मामले की सूचनी दी. वहीं मौके पर शाम को थाना प्रभारी चंदन कुमार दलबल के साथ पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर कमरे से शव को उतारा गया. वहीं पुलिस मामले को लेकर लोगों से पूछताछ कर रही है. मृतकों में टूनू तांती (40) और उसकी पत्नी सोनामुनी तांती (32) शामिल हैं. दोनों के दो बेटे व एक बेटी है. बेटी की शादी हो चुकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों दम्पति किसी बात को लेकर परेशान थे.
बताया जा रहा है कि गांव में 28 फरवरी को उनके पड़ोस में नामकरण हो रहा था. जिसको लेकर पड़ोसियों के साथ उनका विवाद हुआ था. उसी को लेकर दम्पति गांव में बैठकी चाह रहे थे. दोनों सुबह को मुखिया के घर भी गए थे. वहीं स्थानीय मुखिया लखिन्द्र बेसरा की पूर्व मुखिया पत्नी सारोमुनी बेसरा ने बताया कि हां दोनों दम्पति सुबह उनके घर आये थे. वे गांव में विचार (बैठकी) करने की बात कह रहे थे. तब हमने समझा कर उन्हें वार्ड मेम्बर और ग्रामप्रधान से मिलने की बात कही और उन्हें कहा कि शाम को गांव में विचार करेंगे. दोनों दम्पति ऐसा कदम उठा लेंगे, समझ से परे है. इधर थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामप्रधान के घर के ऊपरी मंजिल पर अंदर से दरवाज़े में कुंडी लगाकर दम्पति का शव फंखे से लटका मिला है. दोनों का शव उतार कर कब्जे में ले लिया गया है. मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.