राजनगर (Pitambar Soy) सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में खेतों में लगी आग ने एक अधेड़ की जान ले ली. बता दें कि किसी शरारती तत्व द्वारा खेत में लगाई गई आग की चपेट में आकर थाना क्षेत्र के नौका निवासी सुदर्शन हो (55) की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना गुरुवार की बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार नौका गांव निवासी सुदर्शन हो गुरुवार को नौका गांव से सटे गम्हरिया सीमा क्षेत्र की ओर गया था. बताया जा रहा है कि सुदर्शन हो नशापान कर खेत में गिर गया और वहां से उठ नहीं पाया. इसी दौरान दूर खेत में लगी आग फैलते हुए उसके नजदीक पहुंची. जिससे आग की चपेट में आकर सुदर्शन हो की तड़पते हुए जिंदा जलकर मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जहां पर सुदर्शन की जलकर मौत हुई, वहां आसपास कोई मकान नहीं है और लोग भी कम आना जाना करते हैं. उस पर किसी की नजर नहीं लगी. जिस वजह से उसे जलते हुए कोई बचा नहीं पाया. कुछ घंटों बाद ग्रामीणों को खेत में किसी व्यक्ति का जला हुआ शव दिखाई पड़ा तो ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया के माध्यम से स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और लेकर पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को शव सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं झामुमो के वरिष्ठ नेता हीरालाल सतपथी ने सरकार से सुदर्शन के परिवार को आपदा विभाग से उचित मुवावजा देने की मांग की है. और खेतों जहां तहां बिना किसी सरकारी कर्मचारी के उपस्थित में लगाई जा रही आगलगी पर रोक लगाने की मांग की. हीरालाल ने बताया कि वह खुद नौका गांव से हैं, सुदर्शन के परिवार को नजदीक से देखे हैं. घर में सुर्दशन की सिर्फ बूढ़ी औरत है. उसका पुत्रवधू दो छोटे- छोटे बच्चों को छोड़कर चली गई है. पुत्र भी कर्नाटक मजदूरी करने गया है. छोटे- छोटे बच्चों को लालन- पालन की जिम्मेदारी बूढ़ी औरत पर आ गई है.