राजनगर (Pitambar Soy) सरायकेला- खरसावां जिले के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. रोहित ने अपना इस्तीफा उपायुक्त को भेजा है. इस्तीफे का कारण उन्होंने अपने बाल कल्याण समिति में कार्यरत सदस्यों के साथ मन मुटाव को बताया है. साथ ही 27 फरवरी को डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज के साथ हुई बैठक के बाद रोहित ने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है.
रोहित से इस्तीफे को लेकर स्पष्ट कारणों को जानने की कोशिश की गई. लेकिन उनका फोन स्वीच ऑफ बता रहा है. रोहित ने गत साल 31 मार्च 2022 को ही जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के रूप में अपना योगदान दिया था. रोहित अपने काम को लेकर निष्ठावान व्यक्ति माने जाते हैं. वे नि: स्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा करते हैं. शुरुआत में विश्व सेवा परिषद से जुड़कर कई विक्षिप्तों को प्रशासन की मदद से रिनपास पहुंचाकर कर ठीक करा चुके हैं.
राजनगर में उनकी जनसेवा है चर्चा में
राजनगर क्षेत्र में उनकी जनसेवा की काफी चर्चा होती है. जब भी कोई सड़कों पर भटकते विक्षिप्तों पर उनकी नजर पड़ती है तो रोहित महतो को याद कर लेता है और कहता है कि रोहित ही इन विक्षिप्तों को सही ठिकाने पर भेज कर ठीक करवा सकते हैं. जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने काफी अच्छा काम किया है. शायद उन्हें सहयोगी से वैसा साथ नहीं मिला हो. रोहित काफी सादा जीवन जीते हैं और बहुत ही परिश्रमी हैं. वे पूरे जिले में सिर्फ साइकिल से काम करने जाते हैं. आजतक मोटरसाइकिल नहीं चलायी. वे साइकिल से ही फिल्ड में काम करने जाते हैं.