राजनगर Pitambar Soy सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंतर्गत चालियामा गांव के चट्टानीकोचा के समीप की झाड़ियों से 10 वर्षीय बिट्टू खंडेलवाल का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बिट्टू के सर में चोट के भी निशान मिले हैं. बिट्टू पिछले दो दिनों से लापता था. मामले की जानकारी मिलते ही राजनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
बिट्टू के लापता होने के बाद बुधवार सुबह ही गांव में बैठक हुई थी. जिसमें पूर्व मुखिया रघुनाथ मुर्मू, तरुण रजक (उप मुखिया), सुनील महतो (पंचायत समिति सदस्य के पति )भी ग्रामीणों के साथ सम्मिलित हुए थे. बच्चे के माता- पिता ने बच्चे की तस्वीर सभी लोगों को दिखाया और आसपास इलाके में खोजबीन को लेकर बातचीत हुई. इसके बाद राजनगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया, परंतु शाम होते ही बिट्टू का शव मिलने से गांव एवं आसपास में सनसनी फैल गई. हर कोई मासूम बिट्टू की हत्या कर शव फेंके जाने से सकते में हैं.
लोगों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए तफ्तीश में जुट गई है. जानकारी के अनुसार बिट्टू 11 जुलाई के दोपहर को स्नान करने के बाद घर आया. बच्चे के पिता सपन खंडवाल ने बताया कि लगभग दो बजे बिट्टू घर से कहीं निकल गया. उसकी मां उसके लिए खाना भी परोस कर रखी थी, लेकिन बिट्टू बोला कुछ देर बाद आकर खा लूंगा. लेकिन इसके बाद बिट्टू घर वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी बिट्टू का रात भर कोई पता नहीं चला. दूसरे दिन भी कोई खबर नहीं मिली. आज बैठक कर गांव वालों को जानकारी दी थी. थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखवाया था, लेकिन अभी शाम को बेटे का शव मिला. बिट्टू गांव के स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता था. सोमवार को स्कूल नहीं गया था. घटना के बाद माता- पिता का रो- रो कर बुरा हाल है. माता- पिता ने इस जघन्य अपराध करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. बिट्टू तीन बच्चों में सबसे बड़ा था.
बच्चे के साथ जघन्य अपराध हुआ है, पुलिस निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दे: शशिभूषण महतो
जिला परिषद भाग 17 के जिप सदस्य अमोदिनी महतो के पति शशि भूषण महतो घटना की खबर पाकर तुरंत चालियामा गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. न्यूज़ इंडिया वायरल के साथ बातचीत में शशि भूषण महतो ने कहा कि एक 10 साल के मासूम की हत्या कर शव फेंका गया है. यह बहुत ही जघन्य अपराध है. बिट्टू के माता- पिता अत्यंत गरीब हैं. दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाने वाले हैं. परिवार में दुखों का पहाड़ टूटा है. जिसने भी यह कृत्य किया है. पुलिस निष्पक्ष जांच कर दोषियों को पकड़े और कड़ी से कड़ी सजा दिलाए. ताकि मासूम बिट्टू की आत्मा को शांति मिले. इसके साथ- साथ अपने जिगर के टुकड़े को खोने वाले मां- बाप के मन को भी शांति मिले.
बाईट
शशिभूषण महतो