राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में एक मार्मिक घटना घटी है. जिसमें 3 साल की बेटी के साथ मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस हृदयविदारक दृश्य ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.
एक 3 वर्षीय बेटी और मां एक साथ फंदे में नीम के पेड़ में झूले पाए गए हैं. घटना राजनगर थाना क्षेत्र के घुटुसाई की है. जहां हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग के किनारे एक नीम के पेड़ पर मां बेटी ने फंदे से झूल कर फांसी लगा ली. मृतक की पहचान सलगे टुडू (22) तथा 3 वर्षीय बेटी फूलो टुडू के रूप में हुई है. मृतक के पति का नाम वासुदेव टुडू है. पुलिस अभी शव को फंदे से उतार रही है. घटना सुबह पांच बजे के आसपास की बतायी जा रही है. वैसे यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
video

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन