राजनगर: राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा पंचायत अंतर्गत नव प्रथमिक विद्यालय विक्रमपुर में गुरुवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्रपट्ट पर माल्यार्पण कर नमन किया गया.
विज्ञापन
भाजपा राजनगर प्रखंड के पश्चिम भाग के प्रखंड अध्यक्ष नारायण महतो ने कहा कि डॉ आंबेडकर संविधान निर्माता थे. उन्होंने आपसी संबंधों के लिए काफी सराहनीय कार्य किया. 14 भाई-बहन में से सबसे छोटे थे. उनके पास 32 डिग्रियां थी. महिला व शोषित पीड़ित के उत्थान व विकास उनका मुख्य उद्देश्य था. उन्होंने कहा कि आपस में प्रेम भाईचारा सहयोग की भूमिका को अपनाते हुए भेदभाव की नीति को छोड़ना चाहिए. डॉ आंबेडकर ने दलित वर्ग के लोगों को लाभ दिलाने के लिए काफी संघर्ष किया. इस दौरान समाजसेवी नुनुराम महतो व अन्य उपस्थित थे.
विज्ञापन