RAJNAGAR सरायकेला जिले के राजनगर स्थित भीमखंदा में रविवार को भुवनेश्वर महतो की अध्यक्षता में भाषा खतियानी संघर्ष समिति की बैठक हुई. बैठक में वर्ष 1932 के खतियान आधारित या अंतिम सर्वे सेटलमेंट के आधार पर राज्य में स्थानीय नीति, नियोजन नीति व विस्थापन नीति अविलंब लागू करने को लेकर जारी आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया.
बताया गया खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग को लेकर 21 मार्च को आहूत राजभवन घेराव कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा जिसमें राजनगर समेत पूरे जिले के लोगो की भागीदारी रहेगी. मौके पर सहदेव महतो, जगदीश महतो, शंभु महतो, अर्जुन महतो, बुद्देश्वर हांसदा, धर्मेन्द्र महतो, विनोद महतो, लालचांद महतो, सोमनाथ महतो, प्रभात कुमार महतो, सुशेन महतो, इंद्रजीत महतो व गंगाधर माहली समेत अन्य उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन