राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक बीडीओ डांगुर कोड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी लंबित आवास को दिसंबर माह के अंत तक तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही आवास प्लस योजना वित्तीय वर्ष 2021- 22 के सभी आवास को शत प्रतिशत कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा गया है. बीडीओ ने कम प्रगति वाले पंचायत सचिव और जनसेवक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बैठक में आवास योजना के जिला समन्वयक सत्यवान कुमार, प्रशिक्षण समन्वयक बसंत साहु, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, पंचायत सचिव हरेराम महतो, बुधेश्वर महतो, गणेश पणिहारी, नंदलाल महतो, लालमोहन हांसदा,लालबाबु साहू, नेपाल महतो, विशनाथ महतो, बाबलु दास, कैलाश प्रसाद महतो, रंजीत कुमार महतो, चंदन राणा, मालारानी, पिंकी संवैया, बबीता महतो, चंदना महतो, इंदी तियु आदि उपस्थित थे.


