राजनगर/ Pitambar Soy : राजनगर प्रखंड अंतर्गत जोनबनी गांव में गुरुवार को जिला परिषद सदस्य सुलेखा हांसदा ने 15वें वित्त आयोग से बनने वाले स्नान घाट की आधारशिला रखी. स्नान घाट जोनबनी गांव के राजा तालाब में बनेगा जिसकी कुल लागत 3,50 लाख रूपये है इसके संवेदक राजेश महतो है. मौक़े पर जिप सदस्य सुलेखा हांसदा ने कहा कि स्नान घाट बन जाने से ग्रामीणों को नहाने व कपड़ा आदि धोने में काफी सहूलियत होगी. ग्रामीणों की मांग है कि राजा तालाब का जीर्णोद्धार भी किया जाए. जिससे तालाब में जल धारण क्षमता बढ़े और जल का उपयोग क़ृषि कार्य में भी ग्रामीण कर सकें.
उन्होंने ग्रामीणों को अपनी देखरेख में स्नान घाट का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने को कहा. वहीं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा ने कहा कि वर्तमान चंपाई सरकार में काफी तीव्र गति से विकास योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं. सरकार ग्रामीण सकड़ों का मजबूतीकरण, तालाबों का गहरीकारण, सिंचाई की सुविधाएं, पेयजल की व्यवस्था, सर्वजन पेंशन, शिक्षा, रोटी, कपड़ा, मकान सहित तमाम मूलभूत जरूरत को पुरा करने का काम कर रहे हैं.
इस दौरान जिप सदस्य मालती देवगम, मुखिया नमिता सोरेन, पीएस मेंबर जितराय हांसदा, डोबरो देवगम, पटेल हांसदा, बुद्धेश्वर सोरेन, मार्शल पूर्ति, श्याम टुडू, ग्रामप्रधान जितराय हांसदा, सोनाराम मुंडरी, दुलूराम सरदार, बालेबुई तियु,सोमा तियु सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.