राजनगर: प्रखंड क्षेत्र के बान्दू पंचायत भवन में शनिवार को नवनिर्वाचित मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. समारोह में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डांगर कोड़ा ने नवनिर्वाचित मुखिया सूर्यमुनि मार्डी एवं वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके पश्चात उपमुखिया चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई.
उपमुखिया के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिसमें पाटाकोचा के वार्ड सदस्य सुनाराम मार्डी को 5 वोट मिले, जबकि प्रतिद्वंदी रावनकोचा के सानगी बारी को 3 वोट मिले. सुनाराम मार्डी 2 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर उपमुखिया निर्वाचीत हुए. निर्वाची पदाधिकारी डांगुर कोड़ा ने उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान बीईईओ सुनील कुमार केशरी, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, सचिव बुद्धेश्वर महतो, रोजगार सेवक अनिल मुर्मू एवं नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य उपस्थित थे.