राजनगर/Pitambar Soy हो समाज उनरूम झुमुर आयोजन समिति की ओर से राजनगर ब्लॉक मैदान में वुधवार को बा: झुमुर कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, बीडीओ डांगुर कोड़ाह, जिप सदस्य मालती देवगम, बीडीओ डांगुर कोड़ाह, पूर्व जिप सदस्य डोबरो देवगम, बबलू सुंडी, गब्बर सिंह हेम्ब्रम उपस्थित थे.
कार्यक्रम में दूर- दराज के गांवो से आदिवासी समाज के लोग जुटे और अपनी कला संस्कृति को बचाए रखने के लिए एकजुटता का परिचय दिया. सोनाराम बोदरा ने कहा कि आदिवासी सृष्टि से ही प्राकृति पूजक हैं. पर्व त्योहार से आदिवासियों की पहचान है. इसे बचाए रखना हमारा दायित्व है. ताकि आने वाली पीढ़ी को अपनी सामाजिक दस्तूर से अवगत करा सकें. झारखंड सरकार आदिवासियों की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए गांव गांव में आदिवासी कला संस्कृति भवन, जाहेरस्थान घेराबंदी, मुंडा मानकी भवन निर्माण कर रही है. आने वाले दिनों में सरकार वरंगगक्षिति लिपि से विद्यालयों में पठन पाठन प्रारम्भ करेगी. हो भाषा से पढ़ाई होने पर हमारी भाषा भी संरक्षित होगी.
आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है. वहीं बीडीओ डांगुर कोड़ाह ने कहा कि किसी भी समाज का समाज को शिक्षित करने की जरूरत है. शिक्षा से ही समाज का उत्थान होगा. अपनी पर्व त्योहार भाषा संस्कृति को बचाने के लिए हम सबको एकजुट रहने की जरूरत है. इस तरह के आयोजन से समाज में एकजुटता बनी रहेगी. वहीं आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष बबलू सुंडी ने हो भाषा को आठवीं अनुसूची में सम्मिलित करने के लिए दिल्ली चलो का नारा दिया. उन्होंने कहा कि हो भाषा की वरंगक्षिति लिपि को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु जागरूकता रथ गांव गांव भ्रमण कर रहा है.
वहीं सरना फ़िल्म निर्माता निर्देशक व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सावन सोय ने कहा कि राजनगर में पहली बार हो समुदाय का बा: झुमुर आयोजित हुआ.काफी सफल रहा. समाज के लोगों से अपील है कि अपनी भाषा संस्कृति और जो समाज का काम हो इसके लिए हमेशा एकजुट रहें. इस दौरान रंगारंग बा: नृत्य कर लोग झूमे.कार्यक्रम में समाज के अच्छे योगदान देने वालों को सम्मनित किया गया.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप सदस्य मालती देवगम, सुलेखा हांसदा, बीडीओ डांगुर कोड़ाह, पूर्व जिप सदस्य डोबरो देवगम, सावन सोय, हो समाज युवा महासभा केंद्रीय अध्यक्ष बबलू सुंडी, केन्द्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, उपेंद्र बानरा, गगिरीशचंद्र हेम्ब्रम, सीएचसी प्रभारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम, सुशील सुंडी, मुखिया मोटाई मेलगांडी, पिंकी बारदा, लक्ष्मी बिरुली, सुमेश बारदा, नमिता सोरेन, रजनी जारिका, राजो टुडु, कैलाश देवगम, अमन बिरुली, रवि संवैया, प्रकाश पूर्ति, शंकर सामड संदीप तापे सहित कई लोग उपस्थित थे.