राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत बड़ा सिजुलता पंचायत स्थित बी. कुटुंग हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को जन आरोग्य समिति का गठन किया गया. जिसमें जिला परिषद भाग 17 की जिप सदस्य अमोदिनी महतो को जन आरोग्य समिति का अध्यक्ष बनाया गया.
वहीं सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम को सचिव एवं केंद्र में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी को उपाध्यक्ष के पद पर चयन किया गया. साथ ही सदस्यों में बड़ा सिजुलता पंचायत की पंचायत की मुखिया निर्मला सरदार, एदल पंचायत के मुखिया पिंटू सरदार, एएनएम देवला सोरेन, एलएस अनीता कुजूर, प्रकाश महतो, प्रधानाध्यापक रुहिदास मुंडा एवं नेहरू युवा केंद्र से एक सदस्य तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों में सत्येंद्र सरदार, संजू महतो, जालंधर पहाड़ी को जगह दी गई है. वहीं अब अस्पताल में व्यवस्थाओं के संचालन की जजिम्मेदारी जन आरोग्य समिति की होगी.
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जन आरोग्य समिति विकास की योजना बनाएंगे. उसी अनुसार अस्पताल का संचालन होगा. जिससे अस्पताल में स्टाफ की मनमानी पर लगाम लगेगी. जिसका उद्देश्य मैनजमेंट में आम जनता की सीधी भगीदारी सुनिश्चित हो और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके.
विज्ञापन
विज्ञापन