राजनगर (Pitambar Soy) प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को राजनगर प्रखंड अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय सिजुलता में जिला यक्ष्मा विभाग एवं पीरामल स्वास्थ के संयुक्त प्रयास से विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षको के साथ टीबी बीमारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अख्तर आज़ाद ने किया.
इस अवसर पर स्कूल में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पीरामल स्वास्थ्य की ओर से पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जगन्नाथ हेमब्रम ने बताया की टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो माइक्रो बैक्तिरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु से होती है जो मुख्यत: फेफड़ों को संक्रमित करता है. यह शरीर के अन्य हिस्सों पर भी हो सकती है.
टीबी बीमारी से संक्रमित व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को भी संक्रमित कर सकता है. इसका इलाज सरकार द्वारा निशुल्क होता है जो कि 6 माह तक होता है. इलाज की अवधि के दौरान सरकार द्वारा संक्रमित व्यक्ति को प्रत्येक माह 500 रूपये पोषण के लिए भी दिए जाते है. इस अवसर पर पीरामल स्वास्थ्य के मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक नवीन कुमार ने टीबी बीमारी के लक्षणों पर प्रकाश ड़ालते हुआ बताया ज़ब भी किसी व्यक्ति को दो या दो सप्ताह से अधिक खांसी हो, बुखार, थकान, बलगम में रक्त, रात को पसीना आना आदि लक्षण दिखे तो तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर बलगम की जाँच करानी चाहिए और जाँच के उपरांत टीबी बीमारी की पुष्टि होने पर सम्पूर्ण इलाज कराना चाहिए.
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी पीरामल स्वास्थ्य फ़ैज़ुल रहमान ने बताया कि टीबी बीमारी को आपसी सहभागिता से ही समाज से समाप्त किया जा सकता है और सभी विधार्थियो को प्रधानमंत्री जी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई.
ज़िला कार्यक्रम समन्वयक पीरामल स्वास्थ्य ब्यूटी कुमारी ने सभी छात्र छात्राओं एवं अध्यपकों का धन्यवाद किया. कार्यक्रम में एसटीएस राजू सरदार और बीडीएम लखन कुमार का विशेष योगदान रहा.
कार्यक्रम में यक्ष्मा विभाग से एस.टी.एस राजू सरदार, स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्साधिकारी जगन्नाथ हेमब्रम, बी.डी.एम लखन एवं नवोदय विद्यालय से प्रधानाचार्य संजय कुमार उपाध्याय, अध्यापक आर.एस प्रसाद, अमित कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रेम कुमार उषा कुजूर, जिया उल्लाह आदि मौजूद रहे.
Video