राजनगर: थाना क्षेत्र के बीजाडीह पंचायत अंतर्गत खैरबनी गांव मे एक 32 वर्षीय युवक मंगल मेलगंडी ने मानसिक तनाव व आर्थिक तंगी से परेशान होकर ब्लेड से अपने गले की नस काट कर जान देने की कोशिश की. घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है. परन्तु घटना के 12 घंटे बाद युवक को ईलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया. युवक के शरीर से काफी ज्यादा रक्त बह गया. जिससे उसकी हालात गंभीर बनी हुई है. राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया.
पत्नी ने लिया था माइक्रो फाइनेंस से लोन, पति व बच्चों को छोड़ कर भाग गई, किश्त भरते भरते परेशान था मंगल
घटना के संबंध में बीजाडीह पंचायत के मुखिया मोटाय मेलगंडी ने बताया कि घायल मंगल मेलगंडी की पत्नी दो माह पहले तीन छोटे- छोटे बच्चों को छोड़ भाग गई है. मंगल की पत्नी माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लोन ले रखी थी. जिसका साप्ताहिक इंस्टॉलमेंट का भुगतान मंगल मेलगंडी को करना पड़ता था. जिससे मंगल आर्थिक तंगी से झूझ रहा था और कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव में था. मंगल मेलगंडी पिकअप वेन चलाता है और उसी से अपने तीन बच्चों का पालन पोषण करते है. लेकिन कुछ दिनों से माइक्रो फाइनेंस वाले उन्हें लगातार सप्ताहिक क़िस्त जमा करने के लिए परेशान कर रहे थे. माइक्रो फाइनेंस का किश्त देते- देते मंगल ने अपनी मोटरसाइकिल और मोबाइल तक बेच डाली. जिससे उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और रविवार की अहले सुबह लगभग 4:00 बजे मंगल मेलगंडी ने दाड़ी बनाने वाले ब्लेड से अपना ही गला रेत कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिससे घर में उनका काफी रक्त बह चुका था. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया मोटाय मेलगंडी ने राजनगर पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद राजनगर पुलिस ने पेट्रोलिंग गाड़ी से घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.