मंगलवार को राजनगर प्रखण्ड के मुरमडीह गांव में अष्टम पहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. जहां प्रखंड के उरुघुटू, मुड़ाकाटी, टांगरजोड़ा, बंगाल के पुरुलिया, झाड़ग्राम, केंदवा आदि जगहों से कीर्तन मंडली शामिल हुए.
विज्ञापन
कीर्तन मंडलियों द्वारा राधा गोविंद हरिनाम जाप किया गया. जिसे देखने व सुनने लिए मुरुमडीह एवं आसपास गांव से हरि भक्त पहुंचे. वहीं पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं गांव के गणमान्य बासु राऊत ने कहा हम यहां 1999 से हरि संकीर्तन का आयोजन करते आ रहे है. इस आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप स्वाईं, सचिव विशाल नायक, कोषाध्यक्ष चंदन राऊत, ग्राम प्रधान सायबु हेम्ब्रम, बासु राऊत, सुरेश राऊत, गोपाल मंडल, लखिन्द्र मंडल, विशकेशन राऊत, प्रकाश बेउरा, दीपक बेउरा, घासीराम तांती, आलोक कुमार राऊत आदि का सराहनीय योगदान रहा.
विज्ञापन