राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र के केन्दमुंडी पंचायत के प्रोजेक्ट हाई स्कूल सोसोमोली मैदान में शुक्रवार को “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में कई लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑन- द- स्पॉट पहुंचाया गया.
कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो, प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उपप्रमुख सुमना देवी, झामुमो के केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो एवं मुखिया रासमनी हांसदा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो ने कहा कि झारखंड की हेंमत सरकार हर वर्ग और हर तबके के हित को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही हैं. सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लागू की है. जिसमें आहर्ता रखने वाले सभी लाभुकों को पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है.
गरीबों को 10 रुपए में धोती- साड़ी- लूंगी देने का कार्यक्रम चल रहा है. बच्चियों के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शुरू की गई है. फूलो- झानो आशीर्वाद योजना के तहत दारू- हड़िया बेचने वाली महिलाओं को सम्मानजनक व्यवसाय से जोड़ा जा रहा है. वहीं झामुमो केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत युवाओं को व्यवसाय के लिए अनुदान आधारित 25 लाख रुपए तक का लोन दिया जा रहा है.
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के मार्फत किसानों पशुपालकों को आय बढ़ाने के लिए संसाधन दिए जा रहे हैं. ऐसी और भी कई योजनाएं हैं, जो जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है. इस दौरान लाभुको को सर्वजन पेशन योजना, मनरेगा, आवास, ग्रीन राशन कार्ड, धोती साडी एवं लुगी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, केसीसी योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्वि योजना आदि योजनाओ से लाभावित किया गया.
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, सावन पीएम आवास समन्वयक सोय, शशि भूषण महतो, जिला परिषद प्रतिनिधि प्रकाश महतो, जगदीश महतो, प्रभांशु महतो, गंगाधर महतो आदि कई लोग लोग उपस्थित थे.