राजनगर (@Pitambar Soy) शुक्रवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत भवन परिसर में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू, उप प्रमुख सुमना देवी, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनंजय कुमार, झामुमो के केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो, पीएम आवास को- ऑर्डिनेटर मुखिया सानो टुडु उपस्थित थे.
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे. जिसमें पंचायत क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों ने योजनाओं के लिए आवेदन दिया. कई योजनाओं को ऑन द स्पॉट स्वीकृति मिली. जिससे लाभुकों के चेहरे पर खुशी छा गई. कार्यक्रम में खूंटी जिले में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण उपस्थित लोगों को दिखाया गया. मौके पर कई बुजुर्गों को कंबल वितरण किया गया. वहीं कई लाभुकों को सर्वजन पेंशन की स्वीकृति पत्र प्रदान की गई.
छात्राओं को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिला. मौके पर प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ने कहा राजनगर क्षेत्र में पिछले 12 अक्टूबर से लगातार शिविरों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. लाभुकों को ऑन द स्पॉट लाभ मिलता देख मन को बहुत सुकून मिल रहा है. कार्यक्रम से लोगों को योजनाओं का लाभ तो मिल रहा है, साथ ही लोगों में जागरूकता भी बढ़ रही है.