राजनगर: राजनगर प्रखंड क्षेत्र के जोनबनी पंचायत अंतर्गत झलक फुटबॉल मैदान में सोमवार को आयोजित “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम में अधिकार लेने के लिए लोगों में गजब का उत्साह नजर आया. राजनगर प्रखंड में अब तक हुए शिविर के मुकाबले सबसे ज्यादा जोनबनी पंचायत में लोगों की भागीदारी देखी गई. शिविर में आये कुल 651 मामलों 317 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. शिविर में सबसे ज्यादा 227 पीएम आवास को लेकर आवेदन आये. वहीं 177 लोगों ने कोरोना का पहला एवं दूसरा डोज लिया. अन्य मामलों में सामाजिक सुरक्षा के 103, आपूर्ति के 40, मनरेगा 22, कृषि 19, श्रम 25, राजस्व 05, पशुपालन 23, सुकन्या 03, पीएमएमवीवाई के 06 मामले प्राप्त हुए. कार्यक्रम में मंत्री चम्पई सोरेन को शरीक होना था, परंतु वे किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते शामिल नहीं हो पाए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडीसी प्रवीण गागराई, डीआरडीए निदेशक उमा महतो, बीडीओ डांगुर कोड़ाह, पंचायत की मुखिया डुमनी हेम्ब्रम, जिप सदस्य सुमित्रा मार्डी, पीएम आवास कोऑर्डिनेटर सावन सोय, बीपीओ मनोज तियु उपस्थित थे. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे हुए थे. जहां जरूरतमंद लोगों ने अपने- अपने आवेदन दिए. मौके पर डीडीसी प्रवीण कुमार ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा, कि सरकार आपके दरवाजे पर आई है, जो भी समस्या हो आप अपना आवेदन दें. आप जो भी योजना के योग्य हैं आपको लाभ तुरंत मिलेगा. वहीं पंचायत की मुखिया डुमनी हेम्ब्रम ने पंचायत की जनता से कहा कि यह सरकार हमारी है. सरकार ने पेंशन के लिए निर्धारित कोटा को समाप्त कर दिया है. अब सभी योग्य लोगों को पेंशन मिलेगा. योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक होकर आगे आएं मैं हमेशा आपकी सेवा में तत्पर हूं. कार्यक्रम को जिप सदस्य सुमित्रा मार्डी ने भी सम्बोधित किया. इस दौरान लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया. इस दौरान लखन हेम्ब्रम, बहादुर महतो,झामुमों युवा नेता रूपेश कुमार,दाशमत मार्डी समेत काफी लोग उपस्थित थे.
Friday, November 22
Trending
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण
- saraikela-illegal-sand-mining-exposed सरायकेला: थाना क्षेत्र में गुपचुप तरीके से चल रहा था अवैध बालू का खेल, खनन विभाग की छापेमारी में हुआ खुलासा
- saraikela-accident सरायकेला: सड़क हादसे में मामा- भांजा घायल; हेलमेट ने बचाई जान
- kharsawan-bjp-leader-statement खरसावां: जिला के तीनों सीट पर जीत ज₹दर्ज करेगी एनडीए, पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे: डॉ जटा शंकर पांडेय
- kharsawan-gopalpur-football खरसावां: गोपालपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 1 दिसंबर से, तैयारी शुरू