राजनगर: राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य भर के सभी पंचायतों में चलाए जा रहे है “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शनिवार को सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड अंतर्गत केंदमुड़ी पंचायत के प्रोजेक्ट हाई स्कूल मैदान में “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया
. जहां मुख्य रूप से झामुमो बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष छाया कांत गोराई, गोपाल महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज तियु, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, बीपीआरओ गणेशचंद्र पड़िहारी समेत कई अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे. वहीं शिविर में कुल 662 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 337 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं सबसे ज्यादा आवास से सम्बंधित कुल 220 आवेदन प्राप्त हुए. इस दौरान केन्दमुड़ी पंचायत की मुखिया रासमणि हांसदा ने पत्रकारों से बात करते हुए विकलांग एवं दिव्यांगों की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन से विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल करने एवं पंचायत स्तर पर ही प्रमाण पत्र बनवाने की मांग रखी. उन्होंने बताया, कि कई विकलांग ऐसे है जो सरायकेला जाने में असमर्थ है. वैसे विकलांग या दिव्यांग लाभुक प्रमाण पत्र के अभाव में सरकारी लाभ से वंचित रह जाते हैं. इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन से विकलांगों की समस्याओं को देखते हुए प्रखंड या पंचायत स्तर पर प्रमाण पत्र बनवाने की गुहार लगाई है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्दमुड़ी पंचायत की मुखिया रासमणि हांसदा, उपमुखिया रूबी महतो, जगदीश महतो, पंचायत समिति सदस्य ताला मई बास्के, लाखिया मुर्मु, ग्राम प्रधान शैलेन्द्र महतो (सोसोमली), अशोक कुमार गोप (टाँगरजोड़ा), गुरुचरण महतो (पदनाम साई), बहादुर महतो (सालबनी), दिकू टुडु (विश्राम पुर), रत्नाकर प्रधान (बेटकल साई), माझी लखन बास्के (बलराम पुर), वार्ड सदस्य सारदा महतो, लालू मुर्मु, छिता हांसदा, हीरा हांसदा, श्रीहरि गोप, लखन तांती, भगीरथ कैवर्त, उर्मिला हेम्ब्रम, विवेक गोप, विश्वनाथ मार्डी, इंसान गोप आदि का सराहनीय योगदान रहा.