राजनगर: राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य भर के सभी पंचायतों में “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें लोग बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इधर गुरुवार को सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कटंगा पंचायत के उलीडीह मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, जिला परिषद सदस्य चामी मुर्मू, बीडीओ डांगुर कोड़ा, मुखिया लक्ष्मी टुडू, पंचायत समिति सदस्य कालीचरण मार्डी एवं भधाव चंद्र टुडू, पीएम आवास के ब्लॉक को- ऑर्डिनेटर सावन सोय, बीपीओ मनोज तियु, जर्मेन टुडू आदि उपस्थित थे. शिविर में अपने अधिकार लेने के लिए भारी संख्या में पंचायत क्षेत्र के लोग शामिल हुए. अब तक जितने भी पंचायत में शिविरों का आयोजन हुआ, सबसे अधिक कटंगा पंचायत के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. सबसे ज्यादा 922 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 428 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. इनमें सबसे ज्यादा पीएम आवास के 404 आवेदन आये. 246 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज लिया. इसी तरह सामाजिक सुरक्षा के तहत 105 आवेदन प्राप्त हुए. आपूर्ति के 52, मनरेगा के 25, जीएसएलपीएस के 01, कृषि के 21, श्रम के 40, राजस्व के 02, पशुपालन के 13, वोटर हेल्पलाइन के 06, सुकन्या योजना के 02 तथा पीएमएमवीवाई के 05 आवेदन आए. इस दौरान लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने सभी से शिविर का लाभ उठाकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से जो भी आवेदन आ रहे हैं, ऑन द स्पॉट उसका निपटारा किया जा रहा है. साथ ही मौके पर जिन आवेदनों का निष्पादन सम्भव नहीं है उसको एक सप्ताह के अंदर जरूर निष्पादित किया जाएगा. जिप सदस्य सुश्री चामी मुर्मू ने कहा, कि हेमन्त सरकार का यह सराहनीय कार्यक्रम है. जिससे वंचितों को तुरंत योजनाओं लाभ प्रदान किया जा है. वहीं सम्बंधित पंचायत की मुखिया लक्ष्मी टुडू ने पंचायत की जनता से किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए शिविर में आकर लाभ उठाने की बात कही. कहा कि हेमन्त सरकार सर्वजन की सरकार है. इस कार्यक्रम का बहुत ही अच्छा परिमाण मिल रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया पति जर्मन टुडु, ग्राम प्रधान डिब्रु हेम्ब्रम, उलीडीह ग्राम प्रधान बिरजू बास्के, धोलाडीह ग्राम प्रधान प्रधान तापे, गुमन सोरेन, घासीराम हेम्ब्रम, राजेश हांसदा, बोनी पड़िया,पंकज प्रधान, सुरेंद्र हेम्ब्रम, मुनीराम हेम्ब्रम, विजय तापे , नानिका जोंकों आदि का सराहनीय योगदान रहा.
Sunday, November 24
Trending
- saraikela-final-election-counting-result सरायकेला: चंपाई ने बचाई अपनी किला, खरसावां और ईचागढ़ सीट पर झामुमो ने किया कमबैक
- jamshedpur-final-election-counting-result जमशेदपुर: छः में से चार सीटों पर झामुमो का कब्जा, कांग्रेस को दो सीटों का नुकसान, सरयू और पूर्णिमा ने बचाई एनडीए की लाज
- saraikela-ganesh-mahali-dharna सरायकेला: झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली बैठे धरने पर, निर्वाचन आयोग पर लगाया धांधली का आरोप
- west-singhbhum-election-result पश्चिमी सिंहभूम के सभी पांच सीटों पर “इंडिया” की फतह, बीजेपी- एनडीए का सूपड़ा साफ
- saraikela-big-breaking सरायकेला: हार के बाद झामुमो प्रत्याशी, गणेश महाली ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल; रिकाउंटिंग की उठाई मांग
- gaya-jdu-leader-victory गया: जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने दी बधाई, कहा- जनता ने काम नहीं करने वालों को सबक सिखाया video
- saraikela-champai-soren-won सरायकेला: 15 वें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा के चंपाई सोरेन ने झामुमो के गणेश महाली को 20508 मतों से हराया
- saraikela-14th-round-counting सरायकेला: 14 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 18836 मतों से आगे