राजनगर: राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य भर के सभी पंचायतों में “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें लोग बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इधर गुरुवार को सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कटंगा पंचायत के उलीडीह मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, जिला परिषद सदस्य चामी मुर्मू, बीडीओ डांगुर कोड़ा, मुखिया लक्ष्मी टुडू, पंचायत समिति सदस्य कालीचरण मार्डी एवं भधाव चंद्र टुडू, पीएम आवास के ब्लॉक को- ऑर्डिनेटर सावन सोय, बीपीओ मनोज तियु, जर्मेन टुडू आदि उपस्थित थे. शिविर में अपने अधिकार लेने के लिए भारी संख्या में पंचायत क्षेत्र के लोग शामिल हुए. अब तक जितने भी पंचायत में शिविरों का आयोजन हुआ, सबसे अधिक कटंगा पंचायत के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. सबसे ज्यादा 922 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 428 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. इनमें सबसे ज्यादा पीएम आवास के 404 आवेदन आये. 246 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज लिया. इसी तरह सामाजिक सुरक्षा के तहत 105 आवेदन प्राप्त हुए. आपूर्ति के 52, मनरेगा के 25, जीएसएलपीएस के 01, कृषि के 21, श्रम के 40, राजस्व के 02, पशुपालन के 13, वोटर हेल्पलाइन के 06, सुकन्या योजना के 02 तथा पीएमएमवीवाई के 05 आवेदन आए. इस दौरान लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया. इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने सभी से शिविर का लाभ उठाकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से जो भी आवेदन आ रहे हैं, ऑन द स्पॉट उसका निपटारा किया जा रहा है. साथ ही मौके पर जिन आवेदनों का निष्पादन सम्भव नहीं है उसको एक सप्ताह के अंदर जरूर निष्पादित किया जाएगा. जिप सदस्य सुश्री चामी मुर्मू ने कहा, कि हेमन्त सरकार का यह सराहनीय कार्यक्रम है. जिससे वंचितों को तुरंत योजनाओं लाभ प्रदान किया जा है. वहीं सम्बंधित पंचायत की मुखिया लक्ष्मी टुडू ने पंचायत की जनता से किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए शिविर में आकर लाभ उठाने की बात कही. कहा कि हेमन्त सरकार सर्वजन की सरकार है. इस कार्यक्रम का बहुत ही अच्छा परिमाण मिल रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया पति जर्मन टुडु, ग्राम प्रधान डिब्रु हेम्ब्रम, उलीडीह ग्राम प्रधान बिरजू बास्के, धोलाडीह ग्राम प्रधान प्रधान तापे, गुमन सोरेन, घासीराम हेम्ब्रम, राजेश हांसदा, बोनी पड़िया,पंकज प्रधान, सुरेंद्र हेम्ब्रम, मुनीराम हेम्ब्रम, विजय तापे , नानिका जोंकों आदि का सराहनीय योगदान रहा.
Sunday, January 19
Trending
- jamshedpur-robbery-case जमशेदपुर: मानगो में हत्या के बाद बिष्टुपुर में पार्सल बॉय बनकर घुसे अपराधियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर की लाखों की लूटपाट; पुलिस पर उठे सवाल
- simdega-big-incident सिमडेगा: रफ्तार का कहर; अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा; तीन की मौत, एक गंभीर
- saraikela-accident सरायकेला: दो अलग- अलग सड़क हादसे में दो बाईक सवार हुए घायल; दोनों को किया गया रेफर
- kharsawan-premier-league खरसावां: अर्जुना स्टेडियम में पहली बार शुरू हुआ क्रिकेट प्रीमियर लीग; छः टीमों के बीच होगा मुकाबला
- jamshedpur-ichagarh-mla-welcome जमशेदपुर: सभापति बनाए जाने पर कपाली के झामुमो कार्यकर्ताओ नें दी विधायक को बधाई
- jamshedpur-mango-murder जमशेदपुर: मानगो में पूर्व कांग्रेसी नेता के छोटे भाई की गोली मारकर हत्या; सनसनी
- banka-chandan-sports बांका: चांदन में बीएसपीएल- प्रिमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन; थानाध्यक्ष की तूफानी पारी के आगे सिलजोरी फाइटर नतमस्तक
- saraikela-accident सरायकेला: मागे पर्व देखने जा रहा नाबालिक बाइक से टकराया; दोनो गंभीर