राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के जुमाल पंचायत भवन में मंगलवार को पंचायत स्तरीय “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कुल 525 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 303 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाए गए थे. स्टॉल के माध्यम से भी लोगों को विभिन्न तरह की जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर आईटीडीए डायरेक्टर उमा महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, मुखिया सारोमनी बेसरा, मनरेगा बीपीओ मनोज तियु, प्रधानमंत्री आवास के प्रखंड समन्वयक सावन सोय ,गणेश पड़ीहारी आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन