राजनगर: राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य भर में “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इधर सरायकेला- खरसावां जिले में भी यह कार्यक्रम सभी पंचायतों में चलाया जा रहा है. जहां लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के राजनगर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र हेरमा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन एवं जिले के उपायुक्त ने शिरकत की. जहां ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से मंत्री चंपई सोरेन का भव्य स्वागत किया. जिसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान शिविर के माध्यम से लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया.
video
मंत्री चंपई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा, कि यह पंचायत क्षेत्र डूब इलाके में आता है. जहां पिछले कई दशकों से कोई सरकारी लाभ क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पाया था. वहीं आज हेमंत सोरेन सरकार की पहल से डूब क्षेत्र में भी विकास का कार्य प्रगति पर है, और पंचायत क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को सरकारी योजनाओं के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है. आगे भी प्रत्येक ग्रामीण इलाकों में सरकारी लाभ मिलता रहेगा.
video
चम्पई सोरेन (मंत्री)
वहीं जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया, कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस योजना में अब तक जिले भर से करीब तीस हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 13 हजार से अधिक आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है. 28 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जिले के सभी 132 पंचायतों में 162 कैंप का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने जिले के लोगों से इस शिविर में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की.
video
अरवा राजकमल (उपायुक्त)
वहीं आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से कई लाभुकों को सीधा लाभ दिया गया. जिससे क्षेत्र की जनता में काफी खुशी देखी गयी. कार्यक्रम में जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी धनंजय राय, पंचायत की मुखिया श्रीमती ज्योतिलता बानरा, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, हीरालाल सतपति , राकेश सतपति , प्रमुख विशु हेम्ब्रम, धर्मा मुर्मू आदि का सराहनीय योगदान रहा.