राजनगर: राज्यसरकार के निर्देश पर राज्य के सभी पंचायतों में चल रही ‘आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम’ का दस दिन के अंदर ही सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है.
बरसों से सरकारी योजनाओं से वंचित लाभुकों को अब ऑन द स्पॉट योजनाओं का लाभ मिल रहा है. इसकी और अधिक व्यापक प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है, ताकि कोई भी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं हो सके. ये बातें झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने शनिवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के एदल पंचायत में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगे थे. जहां लोगों की कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया. मंत्री चम्पई सोरेन ने इस दौरान स्टालों का निरीक्षण किया तथा लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया. इस मौके पर मंत्री चम्पई सोरेन ने लोगों से कहा कि यह सरकार आपकी है. अपना अधिकार लें और इसके लिए आपको जिला मुख्यालय या प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा. सरकार का पूरा महकमा आपके द्वार पर आ रही है. अपनी और अपनी क्षेत्र की समस्या लाएं और ऑन द स्पॉट समस्या समाधान पाएं. मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार ने वृद्धावस्था एवं निराश्रितों के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है. अब हर योग्य लाभुक किसी भी समय पेंशन योजना से आच्छादित होंगे. इसके लिए पहले की तरह निर्धारित कोटा के अभाव में पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब पेंशन का लाभ देने के लिए कोई निर्धारित कोटा तय नहीं की गई है. जितने लोग योग्य होंगे सभी पेंशन का हकदार होंगे. साथ सरकार ने 15 लाख परिवारों को ग्रीन कार्ड से जोड़ा है. वर्ष 2021 नियुक्तियों का वर्ष होगा. हर विभाग में लाखों युवक युवतियों को सरकारी नौकरी मिलने जा रही है. इसके लिए नियमावली दुरुस्त की जा रही है. साथ ही राज्य के निजी उद्योगों में 75 प्रतिशत झारखंड के युवाओं को ही नौकरी मिलेगा. इसके लिए भी हेमंत सरकार ने कानून बनाया है. ऐसा नहीं करने वाले कंपनी है जुर्माना के हकदार होंगे. हेमन्त सरकार सम्पूर्ण विकास का काम कर रही है. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, सड़क ,पानी बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं से लोगों को देना सरकार की प्राथमिकता है. इस दौरान ग्रामीणों ने एदल से हाता चाईबासा मुख्य मार्ग निकलने वाली जर्जर सड़क निर्माण की मांग की. मंत्री ने 20 दिन के अंदर सड़क का टेंडर कराने का मंच से ऐलान किया. जिससे ग्रामीण काफी खुश नजर आए. वहीं कार्यक्रम में डीडीसी प्रवीण गागराई ने कहा, कि कोविड के कारण विकास काम धीमी हो गई थी. जिसे तेजी लाने के लिए राज्य सरकार ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया. वो साकार होता नजर आ रहा है. वास्तव ऐसे आयोजनों से पता चल रहा है कि आज भी कितने सारे लोग को सरकारी योजनाओं से वंचित थे. डीडीसी ने सभी लोगों से ई- श्रमिक पोर्टल पर निबंधन करने को कहा कहा. कहा कि हम सब जीवन बीमा करते हैं, परंतु असंगठित श्रमिकों की जीवन की कोई सुरक्षा नहीं होती है. इसमें दुर्घटना बीमा के साथ कई लाभ श्रमिकों को मिलेगा. इसके अलावे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आवास एवं राशन कार्ड से संबंधित सभी समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण हो रहा है। इसका लाभ लें. कार्यक्रम में डीडीसी प्रवीण गागराई, आइटीडीए निदेशक, प्रखंड प्रमुख विशु हेम्ब्रम, बीडीओ डांगुर कोड़ा, सीओ धनजंय कुमार, पीएम आवास कोआर्डिनेटर सावन सोय, बीपीओ मनोज तियु, मुखिया संगीता सरदार, पीएस मेम्बर संटू नायक, गोपाल महतो, गुरुप्रसाद महतो, मिथुन कुम्भकार, नींबू प्रधान, आदि उपस्थित थे.