राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड प्रखंड क्षेत्र के डूमरडीहा में गुरुवार को “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत पांचवां शिविर का आयोजन किया गया. डुमरडीहा में अब तक पिछले चार शिविरों के मुकाबले सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें कुल 462 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें 268 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य सुश्री चामी मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, प्रखंड प्रमुख विशु हेम्ब्रम, मनरेगा बीपीओ मनोज तियु, प्रधानमंत्री आवास के प्रखंड समन्वयक सावन सोय, डुमरडीहा पंचायत की मुखिया चांदमनी सोरेन, पंचायत सचिव नंदलाल महतो, गणेश पड़ीहारी, समेत कई पदाधिकारी गण उपस्थित रहे. वहीं कार्यक्रम में सरकारी लाभ से वंचित सभी लाभुक पहुंचे और लाभान्वित होकर खुशी- खुशी घर लौटे. वहीं एक लाभुक ने कहा, मुझे कई वर्षों से पेंशन नहीं मिल रही थी, पेंशन के लिए मैंने कई बार आवेदन दिया, लेकिन पेंशन नहीं मिल पाया. लेकिन आज शिविर के माध्यम से मेरी पेंशन स्वीकृति होने पर काफी खुश हूं. मैं ये मानता हूं, कि झारखंड सरकार की यह पहल सरकार आपके द्वार नहीं बल्कि भगवान मेरे द्वार कार्यक्रम है. जिनके कारण मुझे आज सरकारी लाभ मिल पाया है. वहीं इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा (103) वैक्सीनेशन के लिए लोग पहुंचे. पेंशन के लिए 47 आवेदनों में 37 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. उसकी स्वीकृति दी गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डुमरिया पंचायत मुखिया चांदमनी सोरेन, पंचायत समिति सदस्य गुलापी महतो, उपमुखिया खुसरू चंद महतो, वार्ड सदस्य सरद चंद साहू, सपानी हेम्ब्रम, मालति महतो, देवकुमार सोरेन, करण सोरेन एवं पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान आदि सराहनीय योगदान रहा.


