राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के धुरीपदा पंचायत में वुधवार को “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित किया गया. शिविर में सरकारी योजनाओं से वंचित कई लाभुक लाभान्वित हुए. इस मौके पर मुख्य रूप से भूमि सुधार उपसमाहर्ता (एलआरडीसी) श्रीमती सरोज तिर्की, प्रखंड प्रमुख विशु हेम्ब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, धुरीपदा मुखिया जास्मि टुडु, मनरेगा बीपीओ मनोज कुमार तियु, डॉ मनीष देमता, जेएसएलपीएस बीपीओ, आदि उपस्थित थे. शिविर में कुल 294 मामले आये. जिसमें 228 का ऑन दा स्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं ज्यादातर वैक्सीन लेने के लिए महिलाओं की भीड़ जुटी. 85 लाभार्थियों ने कोरोना रोधी वैक्सीन लिया. इस दौरान एलआरडीसी सरोज तिर्की ने कहा, कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को पंचायत स्तर में करने से आज ग्रामीण सुदूरवर्ती इलाकों में भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ वंचित लोगों को सीधे लाभ मिल रहा है. लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए. वहीं शिविर में उपस्थित धुरिपदा पंचायत के मुखिया पति सालखन माझी, उपमुखिया सुशील कुमार महतो, दिवयन्ति मुदिया, लोहंती चम्पिया, सिंनी ओमोंग, रमेश पूर्ति, मेघराय टुडू, सिदाम महतो, सोनामुनि सोरेन, पंचायत के सभी ग्राम प्रधानो का सराहनीय योगदान रहा.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-12th-round-counting सरायकेला: 12 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 24655 मतों से आगे
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे