राजनगर (Pitambar Soy)
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार तड़के रेल ट्रैक पर रेल इंजन से दोनों पैर कट कर हुई लोडर ऑपरेटर अंजन प्रधान की संदेहास्पद मौत को परिजनों ने हत्या बताया है. परिजनों आशंका जाहिर किया है कि अंजन प्रधान की हत्या करने के बाद रेल ट्रैक पर उसे फेंक दिया गया, ताकि इसे रेल दुर्घटना बताया जा सके.
परिजनों ने इस मामले में पुलिस से उचित जांच पड़ताल कर न्याय दिलाने की मांग की है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि अंजनी प्रधान कल सुबह ही यहां काम करने आया था. दिन भर काम किया किया. रात 8:00 बजे के करीब खाना खाने के दौरान अपने किसी रिश्तेदार से फोन से भी बात किया था और उन्हें भी यहां काम पर लगाने की बात कह रहा था.
video
कम्पनी के सुपरवाइजर का फोन स्विच ऑफ है. रूगटा के कर्मचारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया, कि उस दिन रात में सभी स्टाफ को छुट्टी दे दी गई थी, अगर सभी स्टाफ को छुट्टी दे दी गई थी, तो अंजन प्रधान रात में अकेला कैसे काम करता रहा और यहां के गार्ड भी कुछ नहीं बता रहे हैं. दुर्घटना के बाद भी परिजनों को सूचना नहीं दी गई. शव को एंबुलेंस से एमजीएम पहुंचा दिया गया, लेकिन परिजनों के पहुंचने से पहले ही छोड़ दिया गया.
बाईट
अशीष प्रधान
मामले में पूरी तरह से साजिशन हत्या की आशंका है. पुलिस मामले की सही से जांच करे. अंजन घर में अकेला कमाने वाला था. उसका एक डेढ़ साल का बच्चा है. वहीं इस मामले में राजनगर भाग 17 के जिप सदस्य अमोदिनी महतो ने मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को ढूंढ निकालने की पुलिस से मांग की है. वहीं पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है. ज्ञात हो कि हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार तड़के पांच बजे बादाम पहाड़ से टाटानगर वापस आ रही रेल इंजन से अंजन प्रधान के दोनों पैर कट गए थे, जिससे उसकी मौत हो गई थी. वह राजनगर थाना क्षेत्र के बतरबेड़ा गांव का रहने वाला था.
बाईट