राजनगर (Pitambar Singh) हेमंत सरकार ने राज्य के 38 हजार आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की वर्षों से चली आ रही विभिन्न मांगों को पूरा कर दिया है. सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं के मानदेय में अप्रत्याशित वृद्धि कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी है. अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को 9500 रुपये एवं सहायिकाओं को 4750 रुपये मानदेय मिलेगी.
साथ ही नियुक्ति नियमावली भी तैयार की गई है और 8 माह की मातृत्व अवकाश की लाभ देने की घोषणा सरकार ने कर दी है. जिससे राज्य भर की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाएं हेमंत सरकार के प्रति आभार जाता रहे हैं. शुक्रवार को राजनगर प्रखंड में भी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रखंड अध्यक्ष शकुंतला सावैयां एवं उपाध्यक्ष हर्षमती पूर्ति के नेतृत्व में आभार यात्रा निकाली जो राजनगर ब्लॉक परिसर से राजनगर मुख्य बाजार सिदो कान्हू चौक तक भ्रमण करते हुए की वापस मुख्यालय में समाप्त हुई. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सरकार के समर्थन में नारे लगाए और सरकार के प्रति अपना आभार प्रकट किया.
आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना था कि जिन मांगों को लेकर हुए पिछले कई सालों से आंदोलनरत थे. लाठियां खाई. उन सारी मांगों को हेमंत सरकार ने पूरी कर दी.