राजनगर/ Ravikant Gope प्रखंड के दुर्गा मैदान में आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका संघ की प्रखंड अध्यक्ष शकुंतला सवैया की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक की गई. इसमें प्रखंड क्षेत्र की कुल 200 आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने भाग लिया. जहां इन्होंने आगामी 5 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया.

इनके द्वारा बताया गया कि राज्यभर की आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाओं ने अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर 23 सितंबर 2024 को रांची के मोहराबादी मैदान में रैली की शक्ल में पहुंचकर प्रदर्शन किया था, जहां सरकार के प्रतिनिधि के रूप गिरिडीह के विधायक सुदीप्त कुमार सोनू ने भरोसा दिलाया था कि 27 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में इस पर विचार किया जाएगा, लेकिन इसपर कोई पहल ना करने के विरोध में राज्य भर के आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. जिसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को बैठक की गई. वहीं बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा भी की गई. मौके पर हर्षमती पूर्ति, रंजना प्रधान, सरस्वती मुर्मू, सुमित्रा बास्के, रेणुका प्रधान, अर्चना महतो, उषा रानी महतो, जनमनी सोरेन समेत 200 सेविका और सहायिका उपस्थित थी.
