खरसावां: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ सरायकेला- खरसावां जिला उपाध्यक्ष सह चुनाव पर्यवेक्षक मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदमडीहा में खरसावां अंचल कमेटी का पुनर्गठन कर दिया गया. इस अवसर पर राजनगर प्रखंड अध्यक्ष बलराज हांसदा, जिला कमेटी के राजेश मिश्रा और सरायकेला अंचल कमेटी के अनूप दत्ता मुख्य पर्यवेक्षक रूप में उपस्थित रहे.

चुनाव पर्यवेक्षक दल ने वरिष्ठ सलाहकारों से रायशुमारी के बाद अंचल इकाई का पुनर्गठन किया. साथ ही मनोनीत अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारियों की विधिवत घोषणा की. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ खरसावां प्रखंड का अध्यक्ष मिलन कुमार महतो को बनाया गया, जबकि उपाध्यक्ष संयुक्त रूप से प्रताप चंद्र मिश्र, वन बिहारी प्रधान बनाए गए.
सचिव के रूप में संजीव महतो, संयुक्त सचिव संयुक्त रूप से सुमन साथुवा, अमरेश सिन्हा, संगठन सचिव के रूप में भूदेव कुमार और नंदकिशोर कुंवर के नामों की घोषणा की गई. वहीं कोषाध्यक्ष और उपकोषाध्यक्ष क्रमश वन्दना कुमारी और पूर्णिमा गोराई बनाए गए. संघ के प्रेस प्रवक्ता के रूप में सत्यनारायण अहीर का नाम चयनित किया गया. जबकि सलाहकार मंडल में मो नसीम, ब्रज किशोर कुंवर, मनोज महतो, शमीम अंसारी, रणवीर महतो, शैलेश तिवारी और वरीय सलाहकार के रूप में बुधराम गोप के नामों की विधिवत घोषणा की गई. इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों और संघ के शीर्ष में शामिल रहे शिक्षक बांदु बांकिरा, बिरोजा पति और किशुन मुर्मू को शॉल पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि संघ में शामिल युवा साथियों को चुनौती के इस दौर में शिक्षक हित में निर्णय लेने के लिए सजग रहना होगा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से हमेशा शिक्षकों के हित में फैसले लेता हुआ आया है. इसी कड़ी में आज नए ऊर्जावान युवा साथियों को संघ में जोड़ने की कवायद की गई है. उन्होंने कहा कि शिक्षक संगठन का मतलब विद्यालयों में सरकारी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शिक्षा के वास्तविक लक्ष्यों की प्राप्ति करना है. शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वाह कर ही संगठन के उद्देश्यों को सफल कर सकते हैं. इस बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित थे.
