RAJNAGAR सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के चापड़ा गांव के सुपलडीह टोला में शारदा क्लब की ओर से 16 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. मंगलवार को धूलाट एवं महाप्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.
हरि नाम संकीर्तन में विकास मंडल काशीडीह पुरुलिया, महेश्वर दास आड़सा पुरुलिया, वनमाली दास सालडीह पुरुलिया, लीलू दास गम्हरिया, निमाई दास आड़शा पुरुलिया, शारदा क्लब चापडा आदि कीर्तन मंडली शामिल हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में शारदा क्लब के अध्यक्ष सूर्यकांत कैर्वत, सचिव सनातन कैर्वत, कोषाध्यक्ष आकरी कैर्वत, सदस्यगण कृष्ण कैर्वत, सुनील कुमार सिमली, सुकरा कैर्वत, भीष्म कैर्वत, रामचंद्र महतो, मिष्ट कैर्वत, सिमन्त कैर्वत, दुर्योधन कैर्वत, गणेश कैर्वत, योगेश कैर्वत, मकरध्वज कैर्वत, विपन कैर्वत, नेपाल कैर्वत, उमेश कैर्वत, गुरबा कैर्वत, सकुल कैर्वत आदि का योगदान रहा.