सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के कुड़मा पंचायत में आजसू पार्टी की ओर से शनिवार को पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कार्यकर्ता पहुंचे थे. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड अध्यक्ष सालखन टुडू उपस्थित हुए. सम्मेलन में प्रखंड अध्यक्ष सालखन टुडू ने कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी की विचारधारा गांव- गांव तक फैलाएं. लोगों को आजसू पार्टी एवं सुप्रीमो सुदेश महतो की सोच से अवगत कराएं. आजसू पार्टी ही झारखंड को विकास के रास्ते पर आगे ले जा सकता है. इस दौरान पंचायत कमेटी का गठन किया गया. जिसमें कुड़मा पंचायत अध्यक्ष के रूप में सुधीर हांसदा, सचिव सिंघुराम मुर्मू, कोषाध्यक्ष रामजीत हांसदा तथा उपाध्यक्ष देवराज सरदार को बनाया गया. सम्मेलन में मंगल सोरेन, सुनील टुडू, रोहित टुडू, मनमोहन सरदार, अनिल सरदार, रामेश्वर सरदार, घासीराम सरदार, सिनो सरदार आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.


