सरायकेला जिले के राजनगर में बुधवार को आजसू प्रखंड अध्यक्ष सालखन टुडू की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक की गई. जिसमें सरायकेला विधानसभा के पूर्व विधायक सह पार्टी के केन्द्रीय सदस्य अनंत राम टुडू भी मौजूद रहे. बता दें कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के निर्देशानुसार आगामी दो अक्टूबर को पूरे झारखंड में एक साथ आजसू पंचायत स्तरीय सम्मेलन करने जा रही है. इसी तैयारी को लेकर आजसू पार्टी की ओर से प्रखंड कार्यालय में बैठक रखी गई थी. इस दौरान पूर्व विधायक अनंत राम टुडू ने पार्टी को मजबूत करने पर विशेष बल देते हुए कहा प्रखंड के 21 पंचायतों में आजसू पार्टी कमेटी गठन करेगी. जहां पंचायत स्तरीय अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष मनोनीत किये जायेंगे. इसको लेकर उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सक्रीय भूमिका निभाने और सम्मेलन को सफल बनाने का निर्देश दिया. वहीं बैठक में अनुमंडल अध्यक्ष दिलीप महतो, प्रखंड अध्यक्ष सालखन टुडू, सहदेव महतो, सुकरा कैवर्त, गुरचरण महतो, राकेश, हजारी महतो, धीरेन महतो, धानो टुडू, दीपक महतो आदि उपस्थित थे.

