राजनगर: पिछले माह तेज आंधी और बारिश की वजह से काफी सारे आवास क्षतिग्रस्त हो गए थे उनमें से एक शुरू पूर्ति के घर में लगे एस्बेस्टस भी उड़ गए थे. इसकी जानकारी जैसे ही उप विकास आयुक्त को मिली उन्होंने एक टीम को तत्काल डुमरडीहा पंचायत के विक्रमपुर गांव भेज जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
जिसके रिपोर्ट पर शुक्रवार को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई विक्रमपुर पहुंचे जहां उन्होंने ने कहा कि इस तरह के जरुरतमंद को प्राथमिकता के आधार पर मदद किया जाए, अभी वर्तमान में इस परिवार को सूखा राशन दिया गया है. शुरू पूर्ति को मनरेगा एवं आवास योजना में रोजगार दिया जाएगा. बहुत ही जल्द आवास योजना, विधवा पेंशन, बच्चों को पेंशन स्कीम से जोड़ने की बात कही. राशन कार्ड में छूटे हुए हुए तीन बच्चों का नाम भी जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के जरूरतमंद यदि मिलते हैं तो स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचना दे. बता दें कि शुरू किसी तरह से मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन- पोषण करती है. उनके पति सिकंदर पूर्ति का एक साल पहले देहांत हो चुका है. पिछले दिनों आए आंधी से हुए नुकसान से उनके लिए मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. ऐसे में शुरू बच्चो का पालन पोषण करें या घर बनाए ! शुरू पूर्ति के चार बच्चे हैं, मनीषा पूर्ति 13 वर्ष, शिवानी पूर्ति 10 वर्ष, दुर्गा चरण पूर्ति 7 वर्ष एवं कृष्णा पूर्ति 5 वर्ष है. मौके पर प्रखंड समन्वयक सावन सोय, बाल संरक्षण विभाग के जिला समन्वयक साधु चरण महतो, लक्ष्मी मुर्मू, पंचायत सचिव नंदलाल महतो, स्वयंसेवक कपिल देव महतो, कैलाश प्रसाद महतो, रंजीत कुमार महतो, माला रानी महतो, सोमनाथ महतो आदि उपस्थित थे .