राजनगर (Rasbihari Mandal) सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर- गंजिया मार्ग पर कुसुमबनी गांव के समीप हुए सड़क दुर्घटना के 8 घंटे बाद भी मृतकों के शवों को दुर्घटनाग्रस हाइवा के नीचे से निकला नहीं जा सका है. आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ राजनगर- गंजिया मार्ग को जाम कर दिया है. आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
उधर मामले को बिगड़ता देख चार थानों के थानेदारों ने मोर्चा संभाल लिया है और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं. इनमें राजनगर, सरायकेला, आरआईटी और आदित्यपुर के थानेदार शामिल हैं. परिजन मुवावजे की मांग पर अड़े हैं.
मृतकों की फाइल फोटो
पुलिस ग्रामीणों एवं परिजनों से शव निकालने देने की अपील कर रहे हैं, ताकि मार्ग को सुचारू किया जा सके. पुलिस परिजनों से शव राजनगर थाने में रखने की बात कहकर वार्ता के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कह रही है, मगर परिजन घटनास्थल पर ही फैसला पर अड़े हैं. समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी है.
घटस्थल पर दुर्घटनाग्रस्त हाइवा
ये है मामला
बता दें कि सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर- गंजिया मार्ग पर कुसुमबनी गांव के समीप अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आकर राजनगर के डुमरडीहा पंचायत के सुफलडीह निवासी 22 वर्षीय सागर महतो, और उसके चचेरे भाई 23 वर्षीय अनिल महतो की दर्दनाक मौत हो गई थी. दोनों आदित्यपुर से राजनगर की ओर जा रहे थे. हाइवा में बोल्डर लदा हुआ है. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. बाईक सवार बाइक सहित हाइवा के नीचे आ गए और फंस गए, जिससे दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने पहले जेसीबी से शव निकालने का प्रयास किया, मगर प्रयास विफल रहा. फिर हाइड्रा मंगाया गया, मगर सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजा और चालकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजनगर- गंजिया मार्ग को जाम कर दिया है.