राजनगर (Rasbihari Mandal) सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना अंतर्गत कुसुमबनी गांव के पास सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए दोनों चचेरे भाइयों के परिजनों ने मंगलवार को मृतकों का शव ले लिया. इससे पूर्व राजनगर थाने में त्रिस्तरीय वार्ता हुई. जहां भाजपा नेता गणेश महाली, राजनगर बीडीओ डांगुर कोड़ा एवं थाना प्रभारी चंदन कुमार मौजूद रहे.
वार्ता के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि बुधवार को हाईवा के मालिक द्वारा मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही सरकारी प्रावधानों के तहत जो भी मुआवजा होगा उसे दिलाया जाएगा. जिस पर परिजन मान गए और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल ले गए.
बता दें कि सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे ड्यूटी से लौटने के दौरान राजनगर के सागर महतो एवं अनिल महतो नामक युवक राजनगर की ओर से जा रहे बोल्डर लादे हाईवा की चपेट में आ गए थे. घटना इतनी विभत्स थी कि दोनों भाई बाइक सहित हाईवा के नीचे जा फंसे थे. जिन्हें निकालने में पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. वहीं आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने राजनगर- गंजिया मार्ग को जाम कर दिया था. आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था. जहां 4- 4 थाना प्रभारी आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे. अंततः देर रात करीब 11:00 बजे प्रशासन के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया. फिलहाल मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा नौकरी आवास व अन्य सुविधाएं देने पर सहमति बनी जिसके बाद परिजन मृतकों के शव को अपने साथ ले गए. इस पूरे प्रकरण में राजनगर थाना पुलिस ने काफी संयम का परिचय दिया और मामले को शांत कराया.