राजनगर (Rasbihari Mandal) सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर- गंजिया मार्ग पर कुसुमबनी गांव के समीप सोमवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए बाइक सवार दो युवकों की पहचान डुमरडीहा पंचायत के सुफलडीह निवासी 22 वर्षीय सागर महतो, और 23 वर्षीय अनिल महतो के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं.


उधर सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां उनका रो रो कर बुरा हाल है. घटना के 6 घंटे बाद भी शवों को हाईवा के नीचे से निकाला नहीं जा सका, जिससे आक्रोशित ग्रामीण एवं परिजनों ने राजनगर- गंजिया मार्ग को जाम कर दिया है.
बता दें कि बोल्डर लदे हाईवा संख्या जेएच 05 बीडी- 2397 राजनगर से गांजिया की ओर जा रहा था, जबकि बाइक सवार आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की ओर से ड्यूटी से लौट रहा था. इसी दौरान कुसुमबनी गांव के समीप हाईवा ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इतना ही नहीं हाईवा चालक ने बाइक सवार को करीब 100 मीटर तक घसीट दिया. घटना में दोनों बाइक सवार हाईवा में ही फंस गए. करीब 1 घंटे तक दोनों शवों को नहीं निकाला जा सका. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलवाया मगर जेसीबी भी नाकाम रही. फिर हाइड्रा बुलाया गया है. समाचार लिखे जाने तक दोनों शव हाईवा के चक्के में ही फंसे हुए हैं. उधर घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
