राजनगर/ Pitambar Soy राजनगर- जुगसलाई मार्ग पर खैरकोचा के राउत होटल के समीप सड़क किनारे साईकिल से गिर कर एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सिदाडीह निवासी रामलाल महतो (45) के रूप में हुई है.
विज्ञापन
घटना रविवार दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच की है. वह टांगरानी से सिदाडीह अपने घर आ रहा था. घर आने के दौरन खैरकोचा स्थित राउत होटल के ठीक सामने सड़क किनारे वह अपने साईकिल से अनियंत्रित होकर गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि वह खुद से ही साइकिल से गिरा. मृतक के मुंह से खून और झाग निकला था. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं घटना के सम्बन्ध में लोगों से पूछताछ कर पुलिस ने जानकारी ली. रामलाल झोला में चिकन लेकर घर जा रहा था. बताया जा रहा है कि वह खेत की ओर गया था.
विज्ञापन