राजनगर Report By Rasbihari Mandal थाना अंतर्गत राजगार- सरायकेला मुख्य मार्ग स्थित नामीबेड़ा गांव के समीप बुधवार तड़के एक आयरन लदा 12 चक्का वाहन संख्या OD09AA- 8057 अनियंत्रित होकर रोड के बीचों बीच पलट गया.

विज्ञापन
वैसे गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. इधर घटना की सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को अपने कब्जे में लेकर रेस्क्यू में जुट गई है.

विज्ञापन