राजनगर: सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गावों में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. प्रखंड के बाना, टांगरानी, चांवरडीह के बाद अब भुईयांनाचना गांव में भी डायरिया ने दस्तक दे दी है.
जहां बीती रात दो लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद देर रात राजनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गांव में आठ लोग उल्टी और दस्त से ग्रासित थे, इनमें से दो की स्थिति लगातार खराब हो रही थी, जिसके बाद दोनों को ईलाज के लिए रात दो बजे के आसपास अस्पताल ले जाया गया है.
इधर मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को भुईयांनाचना गांव भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है. बता दें कि अबतक प्रखंड में दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी क्षेत्र में हर दिन डायरिया पीड़ितों के नए मामले सामने आ रहे हैं.
इधर डायरिया की आहट से भुईयांनाचना के ग्रामीणों में भय का माहौल है.
क्या करें क्या न
विशेषज्ञों के अनुसार डायरिया प्रभावित गावों के ग्रामीण किसी भी सूरत में अफवाहों को हवा न दें. उल्टी, दस्त इत्यादि की शिकायत होने पर नीम हकीम या झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़े. मान्यता प्राप्त डॉक्टर या सरकारी अस्पताल जाएं. ठंडा और बासी खाना कतई ना खाएं. गर्म पानी का सेवन करें. चिकित्सकों की सलाह जरूर लें.