राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र के बान्दू पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, विशिष्ट अतिथि उपप्रमुख सुमना देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ एवं सम्मानित अतिथियों में बीस सूत्री सदस्य पप्पू राय, करमु पान, बादल टुडु, लालू आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे. जहां पंचायत क्षेत्र लोगों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दिए. जिसमें से अधिकांश लोगों के आवेदन ऑन द स्पॉट स्वीकृत हुए और योजनाओं के लाभ से लोग आच्छादित हुए. इस दौरान डीडीसी प्रवीण गागराई ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और कर्मियों से अधिक से अधिक लोगों का आवेदन लेकर लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये. डीडीसी ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंच रही है. पिछली बार की तरह ही इस बार भी कार्यक्रम बहुत सफलता पूर्वक चल रही है और अधिक से अधिक लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. डीडीसी ने बान्दू उप स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया.
वहीं बीस सूत्री अध्यक्ष धार्मा मुर्मू एवं सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़ ने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि हेमन्त सोरेन नीत यूपीए सरकार ने कम समय में विकास की लंबी छलांग लगाई है. गांव देहात में वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन जैसे समस्याओं के लिए पहले ब्लॉक औऱ अंचल का चक्कर काट कर लोग थक जाते थे, महीनों सालों दौड़ते चप्पलें घिस जाती थीं. मगर आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से इन समस्याओं का ऑन द स्पॉट चुटकी में समाधान हो रहा है. अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के दरवाजे तक सरकार पहुंची है. हेमन्त सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है. कार्यक्रम में लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया.
Reporter for Industrial Area Adityapur