राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड के कुजू एवं पोटका पंचायत में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पोटका पंचायत में बीडीओ डांगूर कोड़ा एवं कुजू पंचायत में सीओ हरीश चंद्र मुंडा की देखरेख में शिविर का संचालन किया गया. दोनों ही जगह शिविर में योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई.
पोटका पंचायत में 1383 आवेदन में 663 का ऑन द स्पॉट निष्पादन हुआ. वहीं कुजू पंचायत में 1418 में 636 का निष्पादन हुआ. शिविर में मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपप्रमुख सुमना देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा, विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य, पोटका की मुखिया राजनी जारिका, कुजू की मुखिया पिंकी बारदा, राकेश पति, सुपाई जारिका सहित अन्य उपस्थित थे.
शिविर में पोटका पंचायत के चालियामा गांव की एक विधवा महिला सावित्री देवी का 22 वर्ष की उम्र में ही विधवा पेंशन स्वीकृत हो गया. उनके पति का इसी साल फरवरी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गया. उनका तीन साल का एक बेटा है. पेंशन स्वीकृत होने पर उन्होंने हेमंत सरकार का धन्यवाद किया. कहा कि अब बेटा का ललन पालन में काफ़ी हद तक मदद मिलेगी. उन्होंने शिविर में आज ही आवेदन समर्पित किया था. जिसे ऑन द स्पॉट लाभ प्रदान किया गया.
वहीं शिविर में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने कहा कि 22 साल की उम्र में ऑन द स्पॉट एक महिला का विधवा पेंशन स्वीकृत होना हेमंत सरकार की कार्यशैली को दर्शाता है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लाखों परिवारों को उनका हक व अधिकार मिला. यह हेमंत सरकार की इस अभियान की सार्थकता को दिखता है. हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता का दुःख दर्द को करीब से देखा है. इसलिए सर्वजन पेंशन योजना लागू किया. जिसमें विधवा महिला के लिए 40 साल की अहर्ता को खत्म कर दिया और शादी के बाद महिला जिस भी उम्र के पड़ाव में विधवा होगी उन्हें विधवा सम्मान योजना का लाभ मिलेगा. यह हेमंत सरकार में ही संभाव हुआ है. आज निराश्रित महिला को भी पेंशन मिल रहा है. कोई भी बुजुर्ग पेंशन से वँचित नहीं हैं. किशोरियों के लिए सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना, छात्रों को इंजिनियर, लॉ व मेडिकल की पढ़ाई के लिए गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, छात्रवृत्ति दुगुना करना, छात्रों को विदेश में पढ़ाने की योजना हेमंत सरकार ने ही बनाई है. हेमंत ने गरीबों के लिए अबुआ आवास योजना शुरु की. राज्य सरकार झारखंड की जनता को रोटी, कपड़ा, मकान सहित शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी तमाम मौलिक सुविधाओं से जोड़कर जनता को मजबूत करने का काम कर रही है.अब कोई परिवार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वँचित नहीं हो रहा.
सनद ने कहा कि हेमंत सोरेन ने ज़ब राज्य की जनता को उनका अधिकार देना शुरु किया तो भाजपा को अपनी सियासी जमीन खिसकने का डर सताने लगा. इसलिए ईडी का डर दिखाकर हेमंत को अपदस्थ करने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया है. मगर यह हेमंत सोरेन है. डरने वाले नहीं है. सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल अवश्य पूरा करेगी और तब तक राज्य की जनता को इतना मजबूत कर देगी कि भाजपा यहां पूरी तरह जमीन से साफ हो जाएगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur