राजनगर/ Pitambar Soy झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति एवं संयुक्त झारखंड स्टूडेंट यूनियन के आह्वान पर झारखण्ड सरकार द्वारा लाई गई 60-40 नई नियोजन नीति के विरोध में दूसरे दिन भी राजनगर में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे और हाता- चाईबासा मुख्य मार्ग को सुबह से जाम रखा.
प्रदर्शनकारी राजनगर ब्लॉक चौक पर मुख्य मार्ग पर डटे रहे. जिससे सड़क की दोनों ओर कई किलोमीटर वाहनों की कतार लगी है. हालांकि पूर्व में बंदी के आह्वान के चलते लंबी दूरी की बसों का परिचालन पहले ही मालिकों ने बंद कर दिया था. परंतु अधिकांश मालवाहक ट्रक जाम में फंसे रहे. जाम के कारण यात्री हलकान रहे. दुकान प्रतिष्ठानों के बंद रहने से चाय नाश्ता के लिए भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
हालांकि दिन के 12 बजे जाम खुला. इससे पहले जाम में कर रहे प्रदर्शनकारियों ने 60-40 नाय चलतो नाय चलतो का नारा लगाते हुए सरकार से अविलम्ब नियोजन नीति को रद्द करने की मांग की. स्टूडेंट यूनियन का कहना है कि नई 60-40 नियोजन नीति झारखंडियों का हकमारी नीति है. इसे झारखंडी आदिवासी मूलवासी हितों का ख्याल रखते हुए सरकार को इस नीति को रद्द करना चाहिए. तबतक इस नीति के तहत नियुक्ति के लिए निकाले गए विज्ञापनों को सरकार रद्द करे. अन्यथा स्टूडेंट यूनियन और उग्र आंदोलन करेंगे.
Reporter for Industrial Area Adityapur