राजनगर: बैंकों को निजीकरण के विरोध में ऑल इंडिया आफिसर्स कन्फेडरेशन एवं अन्य संगठनों द्वारा आहूत दो दिवसीय (16-17 दिसम्बर) राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर राजनगर प्रखंड में भी देखने को मिला. गुरुवार को राजनगर प्रखंड के विभिन्न्न बैंक शाखाओं में ताला लटका रहा. इससे करोबार प्रभावित हुआ. बैंकों में लटके ताले एवं हड़ताल सम्बन्धी सूचना देख काफी सारे ग्राहक बैरंग वापस लौट गए. बैंक कर्मचारियों का कहना है, कि अगर बैंकों का निजीकरण हुआ तो 10 लाख बैंक कर्मियों के परिवारों के साथ ग्रामीण इलाकों में रहने वाले करोड़ों लोगों को करोड़ों का नुकसान होगा. उनके लिए बैंकिंग सेवाएं महंगी हो जायेंगी. राजनगर में बैंक हड़ताल में केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया एवं भरतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहे.
विज्ञापन
विज्ञापन